पीलीभीत: सोच समझकर करें खर्चा, चुनाव आयोग लेगा पाई-पाई का हिसाब...ट्रे-गिलास से लेकर होटल-कार का किराया तय

पीलीभीत: सोच समझकर करें खर्चा, चुनाव आयोग लेगा पाई-पाई का हिसाब...ट्रे-गिलास से लेकर होटल-कार का किराया तय

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा प्रत्याशियों के खर्च पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। चेकिंग के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर अफसरों की टीम बनाई गई है। चुनाव में सभाओं-रैलियों में कुर्सी, पंडाल, बसों, चौपहिया वाहनों, चाय और खानपान तक पर होने वाला खर्च तय कर दिया गया है।

जनसभाओं में एक कुर्सी का किराया रोजाना नौ से 13 रुपये तक निर्धारित किया गया है। वहीं समोसा 10 रुपए और चाय/कॉफी के रेट 10 से 15 रुपए तय किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव में हर बार चुनाव आयोग खर्च तय करता है, लेकिन अधिकांश प्रत्याशी इसमें गड़बड़ी कर जाते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देश पर प्रत्याशियों को मदवार सूची दी जाएगी। 

एक प्रत्याशी के खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तय की गई है। प्रत्याशियों के खर्चों पर निगरानी रखने के लिए जिले को जोनल और सेक्टर में बांटकर उड़नदस्ते गठित किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम प्रत्याशियों के कार्यालय पर नजर रखेगी। वहीं वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है।

जलपान का सामान
- समोसा/10 रुपए
- चाय/कॉफी/10-15 रुपए
- लड्डू बेसन प्रति किलो/300 रुपए
- लड्डू मोतीचूर प्रतिकिलो/200 रुपए
- लंच पैकेट/50 रुपए
- भोजन प्रति थाली/50 रुपए
- होटल (सिगल बेड)/800 रुपए
- होटल(सिगल बेड एसी)1000 रुपए
- होटल (डबल बेड)1500 रुपए

रैलियों में बसों/कारों के रेट
- 15 से 24 सीट 25 से 34 सीट हल्का वाहन (जीप, मार्शल, सूमो)/प्रतिदिन1300 रुपए
- लग्जरी वाहन (इनोवा, स्कार्पियो)/प्रतिदिन 1500 रुपए
- ट्रक/ प्रतिदिन 1600 रुपए  

रैली/सभाओं के सामान पर व्यय
- कुर्सी फाइवर/ 9.00 रुपए प्रतिदिन
- कुर्सी फैंसी/13 रुपए प्रतिदिन
- सोफासेट/180 रुपए प्रतिदिन
- स्वागत द्वार/650 रुपए प्रतिदिन
जनरेटर(5 से 7.5केवी)/557 रुपए प्रतिदिन
- कूलर/150 रुपए प्रतिदिन
- जग/4.00 रुपए
- गिलास/2.00 रुपए
- ट्रे/7.00 रुपए

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: नगरपालिका जो अब तक नहीं करा पाई, सभा की तैयारियों ने करा डाला, जानिए पूरा मामला