Etawah Fire: दुकान और मकान में लगी आग, लाखों की नुकसान, मकान मालिक हुए बदहवास
इटावा में दुकान और मकान में आग लग गई
इटावा, अमृत विचार। फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी शाला में रविवार की रात को दो दुकानों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग दुकानों से होते हुए अंदर मकान में पहुंच गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में तकरीबन बीस लाख का नुकसान बताया गया है।
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के शिवपुरी शाला निवासी मनीष यादव शिक्षक हैं। उनके मकान के बाहर दो दुकानें हैं। जिसमें इटगांव निवासी इसरार बाइक रिपेयरिंग की दुकान किए हुए हैं। वहीं शिवपुरी शाला के रहने वाले नेम सिंह कॉस्मेटिक की दुकान किए हुए हैं। रविवार रात लगभग एक बजे अचानक दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख आसपास के लोग जाग गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। बाइक मैकेनिक इसरार ने बताया कि दुकान पर ग्राहक की दो बाइक व एक स्कूटी और दुकान का सारा सामान मिलाकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया।
नेम सिंह ने बताया कि दुकान में आग से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। शिक्षक मनीष ने बताया कि आग से उनके मकान का लिंटर व दीवारें चटक गईं। दुकानों के पीछे बने कमरे में रखा बेड, सोफा, मेज व बक्से में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मनीष के अनुसार करीब 20 से 25 लाख का नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कार में बैठाकर युवक से की लूटपाट...बेहोशी हालत में हाथ-पैर बांधकर खंती में फेंककर हुए फरार
