Hamirpur: 15 बीघा गेहूं की फसल के साथ जलकर खाक हुआ ट्रैक्टर; ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर, अमृत विचार। जलालपुर थानाक्षेत्र में पीरी का डेरा के भीखमपुर व ममना मौजा में आग लगने से 15 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल व आग बुझाने पहुंचा ट्रैक्टर एवं 11 एकड़ में पड़ी पराली व भूसा जलकर खाक हो गया है। खेत के आसपास काम कर रहे किसानों व मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर एसडीएम, लेखपाल व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पीरी डेरा के ममना मौजा में सोमवार दोपहर में खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पीरी डेरा निवासी ब्रजपाल, बद्री व शिवपाल ने बताया कि लगभग छह एकड़ खेत में लगी गेहूं फसल जलकर खाक हो गई है। खेत के पास ही काम कर रहे किसान आग की लपटें देख बुझाने दौड़ पड़े। 

चरन सिंह पुत्र ठाकुरदास ट्रैक्टर लेकर आग बुझाने गया तो आग की चपेट में आ गया। जिससे ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया। मइयादीन की सात एकड़, ठाकुरदास की दो व करन सिंह की दो एकड़ खेत में हार्वेस्टर द्वारा कटी पड़ी पराली एवं गंगादीन के खेत में पड़ा लगभग 20 क्विंटल भूसा जलकर खाक हो गया है।   

किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम राजकुमार गुप्ता व लेखपाल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। एसडीएम ने बताया कि लगभग छह एकड़ गेहूं फसल जली है। लगभग 38 एकड़ खाली पड़े खेतों में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है। लेखपाल सर्वे करने में लगे हुए हैं। एसडीओ ललित कुमार बाजपेयी ने बताया कि विधुत लाइन बंद थी। अन्य कोई वजह से आग लगी होगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरामद किए 50 लाख रुपये; कार सवार से पूछताछ जारी

 

संबंधित समाचार