बरेली : चैत्र नवरात्रि के पहले दिन करें ये काम, घर में आएगी सुख-समृद्धि और बनेंगे बिगड़े काम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल यानी मांगवार से शुरू हो रहे हैं। इस नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के माता शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है, ये दिन बेहद शुभ होता है। इस दिन को लेकर मान्यता है कि जो मांगों वह माता देती हैं। इसलिए इस दिन पूरी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। जिससे आप और आपके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे। इसलिए आज हम आपके लिए मां शैलपुत्री की पूजन विधि बताने जा रहे हैं। जिससे आपके बिगड़े काम भी बन सकेंगे।

पूजन की विधि
इसको लेकर पंडित ब्रजेश गौड़ बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि पूजा के पहले अखंड ज्योति जलाई जाएगी और कलश स्थापना की जाएगी। कलश स्थापित करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि कलश मिट्टी का होना चाहिए। जिसमें पानी डालकर स्थापित किया जाता है। वहीं बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की आरती का समय सुबह 4:15 पर होगा। इस दिन माता को सीताफल भेंट करना बेहद फलदायक होता है।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आ रही है देवी मां, ऐसे अराधना करने से बन जाएंगे सारे काम

संबंधित समाचार