बरेली: महंगा सफर...वंदे भारत एक्सप्रेस को नहीं मिल रहे यात्री, देहरादून से लखनऊ तक किया जा रहा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गर्मियों में भी 200 से 300 तक टिकट उपलब्ध

बरेली, अमृत विचार। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन देहरादून से लखनऊ तक किया जा रहा है, लेकिन सफर महंगा होने के कारण ट्रेन को यात्री कम संख्या में मिल रहे हैं। टिकट विंडो के आंकड़े यह बता रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों में भी ट्रेन के एसी चेयरकार के बड़ी तादाद में टिकट उपलब्ध हैं। रेल प्रशासन ने मार्च में वंदे भारत का संचालन शुरू किया था।

22546 वंदे भारत एक्सप्रेस में बरेली से लखनऊ के बीच 10 अप्रैल को 214, 11 को 251, 12 को 294, 13 को 120, 16 को 163, 17 को 259, 18 को 305, 19 को 217, 20 को 255, 21 अप्रैल को 159 टिकट एसी चेयरकार में उपलब्ध हैं। इस श्रेणी में बरेली से लखनऊ के बीच यात्रियों को 910 रुपये किराया चुकाना पड़ता है।

वहीं सिर्फ एक कोच होने के बावजूद एक्जीक्यूटिव श्रेणी में भी अच्छे खासे टिकट अप्रैल और मई में उपलब्ध हैं। इस श्रेणी में बरेली से लखनऊ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 1585 रुपये किराया देना पड़ता है। इसके अलावा 22545 वंदेभारत एक्सप्रेस में बरेली से देहरादून तक 12 अप्रैल को 203, 13 को 137, 14 को 140, 16 अप्रैल को 313 टिकट उपलब्ध हैं। अन्य एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट और थर्ड के बराबर वंदे भारत में एसी चेयरकार का किराया है।

रफ्तार में अब भी गरीबरथ और राजधानी से पीछे
भले ही वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी हाईस्पीड ट्रेन हो, लेकिन यह अभी तक बरेली लखनऊ मार्ग पर पहले से चल रही दूसरी ट्रेनों को रफ्तार के मामले में मात नहीं दे पाई है। यह ट्रेन बरेली से लखनऊ जाने के लिए अब भी राजधानी, गरीब रथ और अयोध्या एक्सप्रेस से भी ज्यादा समय लेती है। बरेली से लखनऊ जाने के लिए वंदे भारत को तीन घंटे पैंतीस मिनट लगते हैं, जबकि राजधानी एक्सप्रेस तीन घंटे चौदह मिनट और गरीब रथ एक्सप्रेस को तीन घंटे उन्नीस मिनट लगते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन से पहली बार दौड़ी मेमू ट्रेन, जानें इसके रूट

संबंधित समाचार