लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी आज तमिलनाडु में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु में बुधवार को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। मोदी ने मंगलवार को यहां रोड शो किया था। 

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और सहयोगी दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) की सौम्या अंबुमणि समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में वेल्लोर और मेट्टुपालयम (कोयंबटूर) में रैलियों को संबोधित करेंगे। अन्नामलाई कोयंबटूर से चुनाव लड़ रहे हैं और पीएमके अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अंबुमणि रामदास की पत्नी सौम्या धर्मपुरी से चुनाव लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दुर्ग में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, CM साय ने जताया दुख

 

 

संबंधित समाचार