Sultanpur accident: ट्रक ने बाइक सवार मौसरे भाईयों को रौंदा, एक की मौत-दूसरा रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। अयोध्या-सुलतानपुर राजमार्ग पर बाइक सवार मौसेरे भाईयों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दूसरे को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

बुधवार दोपहर में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी मंगेश पाल (25) पुत्र स्व. राम शरण पाल अपने मौसेरे भाई सुभाष पाल निवासी सरवन गोसाईगंज के साथ सुलतानपुर जा रहा था। अभी वह अयोध्या सुलतानपुर हाईवे पर नगर कोतवाली के केएनआई चौकी टेढुई क्रॉसिंग के कुछ दूर आगे पहुंचे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने मंगेश पाल को मृत घोषित करते हुए दूसरे घायल सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

चार भाइयों में मृतक था सबसे छोटा
मृतक मंगेश पाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। जीविकोपार्जन के सिलसिले मे पत्नी के साथ शहर में रहता था। अभी सप्ताह भर पहले घर आया था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। माता सुखराजी पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि मृतक के एक छह माह की बच्ची है।

वर्जन ...
आरोपित ट्रक व चालक पुलिस के कब्जे में है। शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। -श्रीराम पांडेय, नगर कोतवाल

ये भी पढ़ें -ब्रेकिंग - हल्द्वानी में पत्नी की हत्या कर पति नाबालिग बच्चों सहित हुआ फरार

संबंधित समाचार