Lok Sabha Election 2024: बरेली और आंवला सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में तीसरे चरण के तहत सात मई को होने वाले मतदान के लिए बरेली और आंवला सीट के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह नामांकन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी। उसके बाद नाम वापसी होगी।

बता दें कि बरेली और आंवला लोकसभा के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है। जिसको लेकर कलेक्ट्रेट व उसके आस पास के इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है। जानकारी के अनुसार आज नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार पर्चा दाखिल करने नहीं आया।

बरेली लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीद्वार छत्रपाल सिंह गंगवार और आंवला सीट के भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप व आंवला लोकसभा के सपा उम्मीद्वार नीरज मौर्य 15 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं, बरेली लोकसभा के सपा उम्मीद्वार प्रवीण सिंह ऐरन 16 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं।

पहले दिन दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बिशारतगंज के युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार