बहेड़ी पहुंचे सीएम योगी, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों में चारों तरफ दंगे होते, 7 साल में यूपी में एक भी नहीं हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीलीभीत लोकसभा सीट से जुड़ी बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड पर हुंकार भरी। जनसभा स्थल पर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचे सीएम ने 20 मिनट से ज्यादा समय तक भाषण दिया। इस दौरान सुरक्षा, समृद्धि से लेकर प्रदेश और देश में हुए विकास गिनाए। पिछली सरकारों पर बरसे।

बोले कि व्यापारी, बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता क्योंकि सेंध लगाने वाले को पता है कि जेल जाने से पहले जहन्नुम का रास्ता तैयार है। मुख्यमंत्री ने सिखों को बैशाखी की बधाई दी। किसानों को लेकर कहा कि कठिन परिश्रम कर देश के लोगों का पेट भरने का काम करते हैं। बहेड़ी को इतिहास के परिवर्तन की धरती बताई। 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सात साल में यूपी के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ है। दंगा करने वाले दंगा करना भूल गए हैं। बोले कि उन्हें पता है कि दंगा करेंगे तो उलटा टंगवा दिए जाएंगे। सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि यूपी में सब चंगा है। किसान आगे बढ़ चुका है। हर नागरिक जम्मू कश्मीर में जमीन खरीद सकता है। 370 ने नई पहचान दी है। 

विपक्षी पार्टियों पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा के समय में चारों तरफ दंगे होते थे। आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं और सब्जी बेच रहे हैं। यही बोल रहे हैं कि बस जान बख्श दो। कुछ लोग पहले ही अपने कर्मों की सजा पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जहन्नुम की भीख मांग रहे हैं। मंच पर पीलीभीत प्रत्याशी व प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, वन मंत्री अरुण कुमार, सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत कई विधायक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: ईद के मेले में बार-बालाओं ने देर रात तक लगाए ठुमके, आचार संहिता की खुले आम उड़ाई जा रहीं धज्जियां

संबंधित समाचार