बरेली: जहर खाकर ससुराल पहुंचा युवक, अस्पताल में मौत...परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक जहर खाने के बाद अपने ससुराल पहुंच गया। उसकी हालत खराब होता देख परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वह बच नहीं सका। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पीलीभीत के थाना बिलसंडा के हरराईपुर निवासी 40 वर्षीय लाल बहादूर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। वह अपनी ससुराल ललौर गुदरानपुर बरखेड़ा गए थे। शनिवार को वह ससुराल से घर जाने की बात कहकर घर से निकला और कुछ देर बाद जहरीला पदार्थ खाकर ससुराल पहुंच गया। इस दौरान उसकी हालत देखकर जब परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्मैक तस्करी करते दो सगे भाई गिरफ्तार, दोनों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद 

संबंधित समाचार