अतीक की बेनामी संपत्ति का बड़ा खुलासा: माफिया के गुर्गों ने किया खेल, एक ही नाम के दो लोगों को कर दी करोड़ों की रजिस्ट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति मामले में उसके गुर्गों के एक बड़े खेल का खुलासा हुआ है। इस खुलासे में श्याम जी नाम के दो व्यक्तियों का नाम सामने आया है। मजदूरी का काम करने वाले इन दोनों के नाम करोड़ों की संपत्ति मिली है। पुलिस अब दोनों श्याम जी से पूछताछ के साथ जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बेनामी संपत्ति के इस खेल के लिए एक ही नाम के दो अलग-अलग व्यक्तियों को शामिल किया है। इनमें से एक सफाईकर्मी श्याम जी है तो दूसरा श्यामजीत पुत्र भोरीलाल दिहाड़ी मजदूरी करने वाला महेवा पश्चिमपट्टी नैनी रामनगर है। इसके नाम से भी जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। इसके नाम पर सरायइनायत में एक जमीन संबंधी दस्तावेज पुलिस को मिले हैं। अफसरों का कहना है कि इसकी भी जांच की जा रही है। वहीं श्यामजी का बयान भी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वादी का आरोप है कि आरोपियों ने एक ही नाम के दो व्यक्तियों को खुद के बनाए प्लान से तलाश किया है। पहले उन्होंने अपने घर में सफाईकर्मी श्याम जी के नाम पर जमीनें खरीद लीं। बाद में उन्हें लगा कि यह बदल जाएगा तो उन्होंने इसी नाम के एक और श्याम जीत को तलाश करना शुरु कर दिया।

वादी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया कि कभी एक उनके खिलाफ हो जाए तो दूसरे के जरिये संपत्तियों को अपने नाम करा सके। फिलहाल, पुलिस अब दोनों श्याम जी से पूछताछ कर रही है। 

जावेद की पत्नी रेहाना ने पति-देवर को बताया बेगुनाह
जावेद की पत्नी रेहाना जावेद ने पति और देवर को बेगुनाह बताया है। उसने पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र दिया है कि श्याम जी व एक अन्य के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही हैं। 10 अप्रैल को श्यामजी की शिकायत पर उसके कर्मचारी अश्फाक व श्यामजीत को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई थी। 

वर्जन:-
अतीक-अशरफ की बेनामी संपत्तियों के लिए आठ हजार महीने है पगार पाने वाले सफाईकर्मी श्यामजी सरोज के नाम से जमीनें होने के सबूत पुलिस को मिले है। फिलहाल नैनी, फूलपुर व हंडिया तहसील में उसके नाम पांच जमीनें होने का पता चला है। दूसरे श्याम जीत के नाम के पर भी जमीनें रजिस्ट्री कराई है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उसके नाम पर एक जमीन की बात सामने आई है। जांच-पड़ताल की जा रही है। - दीपक भूखर, डीसीपी नगर

ये भी पढ़ें -आरोप: बिगड़ती रही हालत, नहीं आए डाक्टर, मौत

संबंधित समाचार