आगरा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने ताला-चाबी गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के वेस्ट अर्जुननगर में सोनू भदौरिया नाम के व्यक्ति के घर पर हुई 40 लाख की चोरी के संबंध में पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी घर में ताला-चाबी ठीक करने का काम करते थे और मौका पाकर घरों में चोरी किया करते थे। सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद उनमें से एक ने पुलिस पर गोली चला दी। 

उन्होंने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक आरोपी के पैर में गोली लगी जबकि उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि दूसरे आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके दो और साथी आगरा में हैं। उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें- आगरा: IPL और सीरियल के चक्कर में भिड़ गए दंपति, पत्नी ने बेलन से पीटा...मामला थाने पहुंचा

 

संबंधित समाचार