Video: बहराइच में किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, देखिये कैसे भड़की आग 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाबागंज/ बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्र के टिकुरी गांव में सोमवार दोपहर में गेहूं के फसल में आग लग गई। देखते ही देखते किसानों की 50 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। किसानों की गाढ़ी कमाई राख में तब्दील हो गई।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकुरी में सोमवार को किसान अपने घरों में थे। तभी गांव निवासी राम दुलारे के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। फसल तेज लपटों से जलने लगी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटों ने अशफाक, साबित राम, गोपाल, राम सुहावन, रोज अली, मेराज, लफीफुल के फसलों को चपेट में ले किया। देखते ही देखते सभी किसानों की 50 बीघा फसल जल गई। नानपारा से आए दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। किसानों का काफी नुकसान आग लगने से हो गया है। एसडीएम नानपारा ने बताया कि क्षति रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -गोंडा: सीएम योगी और अभिनेत्री कंगना रानौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला सपा समर्थक गिरफ्तार

संबंधित समाचार