चैत्र नवरात्र: कन्या पूजन में शामिल हुईं सैकड़ों बेटियां, रामलला की उतारी आरती 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र के मौके पर कन्या पूजन और फलाहार कार्यक्रम शिशु विद्या मंदिर के परिसर में सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें 251 कन्याओं को फलाहार और दान किया गया। 

रूपईडीहा नगर पंचायत में स्थित शिशु विद्या मंदिर में कन्या पूजन फलाहार के आयोजक आरएसएस के सर्वेश संघ प्रचारक अनिल अग्रवाल, जयपुरिया स्कूल नानपारा के प्रबंधक कन्हैया वर्मा, समाजसेवी शेर सिंह कसौधन, समाजसेवी दीपक जायसवाल के द्वारा किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम में सबसे पहले भारत माता और राम लला की आरती से शुरूआत किया गय। मंत्र उच्चारण की शुरुआत दया शंकर शुक्ल आचार्यद्वारा की गई। भारत माता और रामलला आरती के बाद कन्याओं को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार कन्याओं पर धुले गए और उन्हें फलाहार एवं जो लोग व्रत नहीं थे, उन्हें पूड़ी सब्जी हलवा और 251 कन्याओं को एक-एक टिफिन, एक गिलास के साथ में ग्यारह ग्यारह रूपये कन्याओं को दान दिया गया। 

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अनिल शर्मा, आचार्य मनीष तिवारी, शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं सभी का सहयोग रहा। नेपाल से जमुना गांव के सरदार मगही सिंह ने कहा की यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हुआ है। ऐसा कार्यक्रम नवरात्र में होना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंजनी मित्तल, अनिल अग्रवाल, संतोष शुक्ला, रमेश मिश्रा, श्याम मिश्रा ,विनोद गिरि ,केसरी प्रसाद सोनी गज्जू,, कन्हैया वर्मा, पति-पत्नी सहित सरदार मघही सिंह, नेपाल  विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष, विनोद गिरी, जितेंद्र शर्मा ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, विपिन सिंह, राष्ट्रीय ,शैक्षिक, महासंघ, राजकुमार शर्मा, राम जी सोनी, आशुतोष दुबे समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -Video: बहराइच में किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, देखिये कैसे भड़की आग

संबंधित समाचार