इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया, बोले अखिलेश यादव- चंदा वसूली करने वालों का जनता करेगी सफाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। 

डिंपल यादव के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है...जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी जनता उनका सफाया करेगी...400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है।"

वहीं नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैनपुरी की जनता मुलायम सिंह यादव से सीधे तौर पर जुड़ी है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर कई लाख वोट से समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें:-Loksabha Election 2024: मैनपुरी से डिंपल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश बोले- ऐतिहासिक होगी.. यहां से जीत

 

संबंधित समाचार