शोहम को UPSC में मिली सफलता, 77वीं रैंक पाकर बरेली का नाम किया रोशन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के शोहम तेबेरीवाल ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में 77वीं रैंक पाकर बरेली का नाम रोशन कर दिया। तेबेरीवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवार को दिया है। 

जैसे ही शोहम तेबेरीवाल के परिवार और जानने वालों को पता चला कि शोहम ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है, 77वीं रैंक पाकर बरेली का नाम रोशन कर दिया है तो उनके परिजनों के पास बधाई देने वालों का फोन आने लगा।
 
उसके पिता अनुपम ने बताया उनके बेटे ने इसके लिए कड़ी मेहनत की। उसी का यह नजीता है जो उनका बेटा 77वीं रैंक लेकर आया है। शोहम शुरू से ही पढ़ाई में आगे था। उसने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट फ्रासिंस और 12वीं वुडरों स्कूल से पास की। इसके साथ ही उसने बीटेक आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियर किया। यह शोहम का दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में उसका रेलवे में सलेक्शन हुआ था। शोहम ने कॉलेज के बाद पीडब्लूसी में गुड़गांव में नौकरी की थी। उसकी इस सफलता से मोहल्ले वालों का शोहम के घर पर बधाई देने का तांता लग गया। वह बुधवार तक बरेली पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने नामांकन किया दाखिल

संबंधित समाचार