बलरामपुर: तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से समाचार पत्र वितरक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पुलिस ने मामले में शुरू की अग्रिम कार्रवाई

बलरामपुर/अमृत विचार। रेहरा बाजार थाना अंतर्गत तेज रफ्तार बाइक सवार ने समाचार पत्र वितरक की साइकिल को ठोकर मार दी। समाचार पत्र वितरक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम रेहरा निवासी प्रेम कुमार चौबे ने कहा है कि उनके पिता विसंभर नाथ (71) गुरुवार की सुबह रेहरा बाजार थाना अंतर्गत त्रिमुहानी से सुबह करीब 10:00 बजे अखबार बांटकर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे।

रेहरा बाजार पावर हाउस के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार में विसंभर नाथ को ठोकर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपु सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-साथ जी न सके तो क्या...मरना ही कबूल, बाराबंकी में ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान, इस वजह से था जुदाई का डर

संबंधित समाचार