कासगंज: पालिकाध्यक्ष पुत्र और व्यापारी के बीच हुआ विवाद, खिंचे पाले

 पालिकाध्यक्ष के पुत्र ने व्यापारी को दी बुलडोजर से भवन ढहाने की धमकी

कासगंज: पालिकाध्यक्ष पुत्र और व्यापारी के बीच हुआ विवाद, खिंचे पाले

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार की दोपहर के बाद एक मामला तूल पकड़ गया। शहर का हॉटस्पॉट कहे जाने वाले नदरई गेट क्षेत्र में व्यापारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी एक तरफ से और दूसरी तरफ पालिकाध्यक्ष पुत्र पर आरोप लगे। हालांकि, पालिका अध्यक्ष और उनके पुत्र ने दूरी बना ली, लेकिन व्यापारी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी।

मामला मालगोदाम चौराहे का है। यहां रानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल जो नगर पालिका द्वारा निर्मित किया गया है, उनके पड़ोस में ही एक व्यापारी जो व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी हैं, उनका नाम संजय बौहरे है। वे अपने भवन पर निर्माण कराने गये। आरोप है कि संजय इस भवन के मालिक नहीं है। उन्होंने विधि की प्रक्रिया को दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को संतुष्ट किया। वहीं, मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र मौर्य और मौजूदा पालिकाध्यक्ष राजेंद्र की पत्नी मीना बौहरे के बेटे ने दबंगई दिखा दी। 

किया एलान
व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने एलान किया कि व्यापार मंडल के संजय को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया गया तो पूरा व्यापार मंडल बाजार बंद कर देगा।

ये भी पढ़ें- कासगंज: हत्याकांड की विवेचना से जुड़े तीन थानेदारों से पूछताछ करेंगे जांच अधिकारी

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल
Bareilly News: राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
Bareilly News: रेलवे ने बढ़ाया सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की दवाई का कोटा, बीपी और शुगर की तीन महीने की एक साथ ले सकेंगे दवाएं
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्र-धर्म और आतंकवाद के मुद्दे से बरेली की सियासत को साध गए अमित शाह
Bareilly News: इलेक्ट्रिकल गुड्स निर्माता के गोदाम और कार्यालय में छापा, 1.35 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Bareilly News: अब मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट