UP Board Result 2024: हाईस्कूल में खुशी और आयुश तो इंटर में अर्पणा बनी टॉपर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खुशी व आयुश को प्रदेश में मिला नौवां स्थान, इंटर की अर्पणा को प्रदेश में सातवां स्थान

सुलतानपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया तो जिले के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल में 97 प्रतिशत अंक पाने वाली खुशी मिश्र व आयुश बरनवाल ने टॉप किया है।

वहीं, इन दोनों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में जगह बनाई और नौवां रैंक हासिल किया है। जबकि, इंटरमीडिएट में अर्पणा सिंह ने 96.60 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया है। अर्पणा को प्रदेश की टाप टेन सूची में सातवीं रैंक हासिल हुआ है।

जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 43266 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा में 40927 शामिल हुए। इसमें 35335 उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण प्रतिशत 86.34 प्रतिशत रहा और जिले को प्रदेश में 63वां स्थान हासिल हुआ है। वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 37664 पंजीकृत विद्यार्थियों में 36878 ने परीक्षा दी थी। इसमें 30232 उत्तीर्ण हुए है। उत्तीर्ण प्रतिशत 81.98 है और प्रदेश में जिले का स्थान 50वां है। 

यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

संबंधित समाचार