लखनऊ: एचटी लाइन की चपेट में आने से एलएलबी छात्र का कटा हाथ

लखनऊ: एचटी लाइन की चपेट में आने से एलएलबी छात्र का कटा हाथ

लखनऊ, अमृत विचार। सैरपुर थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में लिंटर की वायरिंग कर रहा एलएलबी छात्र आशीष यादव एचटी लाइन की जद में आने से झुलस गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों को उसका एक हाथ कटाना पड़ा। जबकि दूसरे हाथ में संक्रमण फैल गया। छात्र के पिता ने मकान मालिक के खिलाफ सैरपुर थाने में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

दस दिन पूर्व दोस्त के साथ वायरिंग डालने गया था छात्र

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक, मूलरूप से हरदोई जनपद निवासी सुरेश यादव मड़ियांव के फैजुल्लागंज में रहते हैं। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बेटा आशीष एलएलबी की पढ़ाई करता है। करीब 10 दिन पूर्व आशीष दोस्त अमित शुक्ला के साथ मुबारकपुर में अखिलेश त्रिपाठी के नए मकान में लिंटर में वायरिंग डालने गया था। उनका आरोप है कि छज्जे से थोड़ी ही ऊंचाई पर 11 हजार की लाइन गुजर रही थी। रात दस बजे वायरिंग डालते समय बेटा करंट की जद में आकर झुलस गया। आनन-फानन बेटे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटे के दाहिने हाथ में इन्फेक्शन होने के कारण डॉक्टर ने हाथ को काट दिया है। वहीं, बाएं हाथ की दो उंगलियों की स्थिति भी खराब है। सुरेश यादव का कहना है कि बेटे की बाएं हाथ की भी दो उंगलियां काली पड़ी हुई हैं। कहाकि बेटे की हालत देखकर उनका पूरा परिवार सदमे में है। उनका मकान मालिक अखिलेश त्रिपाठी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हादसे के बाद मकान मालिक ने बेटे का इलाज कराने में योगदान नहीं दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: रेंडमाइजेशन के बाद खुले ईवीएम गोदाम के ताले

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग