गया में जैन समाज ने भगवान महावीर की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गया। जैन समाज ने भगवान महावीर की जयंती को लेकर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से होकर गुजरी। शोभायात्रा में शामिल लोग भगवान महावीर का गुणगान करते चल रहे थे। अहिंसा है परमोधर्मः के नारों से गया की सड़कें गुंजायमान थी। 

शोभायात्रा में शामिल स्थानीय निवासी राजकुमार ने बताया कि आज हमलोग भगवान महावीर का 2550 वां जयंती समारोह मना रहे हैं। आज हमारे लिए उत्सव का दिन है। हमलोग अपने-आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। महावीर जयंती को लेकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। 

यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से होकर जैन मंदिर तक जाएगी। देर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में जैन समाज के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए हैं, जो मानवता का संदेश दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: मई और जून में नहीं विवाह के शुभ मुहूर्त, जुलाई में गूंजेगी शहनाई

संबंधित समाचार