रुद्रपुर: विवाहित युवक ने फंदे पर लटककर दी जान

रुद्रपुर: विवाहित युवक ने फंदे पर लटककर दी जान

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत रात्रि आदर्श कॉलोनी में एक विवाहित युवक ने फंदे में लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 36 निवासी 30 वर्षीय आकाश द्विवेदी पुत्र विश्वामित्र द्विवेदी परिवार के साथ रहता है। 11 माह पहले ही आकाश की शादी हुई थी। आकाश की पत्नी नैना देवी 31वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि आकाश शराब पीने का आदी था। इस बात को लेकर उसके माता-पिता से अक्सर विवाद होता रहता था। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार शाम भी इसी बात को लेकर आकाश के पिता ने उसे फटकार लगायी होगी। इससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया होगा।

जानकारी मिलने पर आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसआई पंकज सिंह महर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। उसके गले में वी शेफ के निशान मिले। आशंका जताई कि आकाश ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है।

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग