गोंडा: टिकरी जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, नहीं हो सकी पहचान

गोंडा: टिकरी जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, नहीं हो सकी पहचान

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मंगलवार को रामगढ़ रेंज के टिकरी जंगल में सुबह एक सड़ी-गली अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की लाश जंगल मे गस्त करते हुई वनरक्षक को दिखाई दी। वन रक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है। नवाबगंज मार्ग पर टिकरी जंगल में तैनात वन रक्षक योगेश मिश्र वन की रखवाली के लिए मंगलवार सुबह करीब 9 बजे बीट संख्या चार में गस्त पर निकले थे। 

जंगल में स्थित रुदापुर माता मंदिर के पश्चिम कुछ दूर जाने पर काफी तेज दुर्गंध आता देख उधर जाकर देखा तो एक अधेड़ व्यक्ति की सड़ी गली लाश साखू के पेड़ के नीचे पड़ा था। जिसकी सूचना वनरक्षक ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि वनरक्षक की सूचना पर मौके पर पहुच कर देखा गया की एक व्यक्ति का सड़ा गला शव जंगल के बीच मे पड़ा था। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस