बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को जमकर पीट दिया। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। सतरिख कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी महिला आरती रावत पडोसी सुखदेव के मकान के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। 

उसी दौरान पडोसी सुखदेव की पत्नी सुखरानी व उसकी पुत्री पूनम के द्वारा पानी भरने से मना करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मिलकर उसको जमकर पीट दिया,और पेट पर लात मार दिया। जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। महिला को निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया और गर्भपात होने की भी आशंका जताई है। 

आरोप है कि पति एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। तब वह रात में छत पर सो रही थी, उसी दौरान सुखदेव के पुत्र उमेश और हरिकेश छत पर आ गए, और लात घुसों से मारने पीटने लगे। जिससे वह घायल हो गई है और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि शिकायत मिली है,मामले की जांच एसएसआई को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट

ताजा समाचार

KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग