बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को जमकर पीट दिया। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। सतरिख कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी महिला आरती रावत पडोसी सुखदेव के मकान के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। 

उसी दौरान पडोसी सुखदेव की पत्नी सुखरानी व उसकी पुत्री पूनम के द्वारा पानी भरने से मना करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मिलकर उसको जमकर पीट दिया,और पेट पर लात मार दिया। जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। महिला को निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया और गर्भपात होने की भी आशंका जताई है। 

आरोप है कि पति एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। तब वह रात में छत पर सो रही थी, उसी दौरान सुखदेव के पुत्र उमेश और हरिकेश छत पर आ गए, और लात घुसों से मारने पीटने लगे। जिससे वह घायल हो गई है और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि शिकायत मिली है,मामले की जांच एसएसआई को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट

संबंधित समाचार