Kanpur: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश शर्मा नहीं कराएंगे नामांकन, बोले- कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा से कानपुर लोकसभा प्रत्याशी के चुनाव को गलत बताने वाले भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश शर्मा नामांकन नहीं कराएंगे। गुरूवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यकर्ता चाहते हैं की वह नामांकन ना कराएं। उन्होंने कहा की कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनकर उन्होंने यह फैसला लिया है। 

प्रकाश शर्मा ने कहा की मेरे पत्र से नीचे से ऊपर तक हड़कंप मचा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरे पत्र को स्वीकार कर पढ़ा है यह हमारे लिए बड़ी बात है। मैंने पत्र के जरिये कार्यकर्ताओं की बात ही ऊपर पहुंचाई है। मेरा मानना है की पार्टी का अहित नहीं होना चाहिए। 

इस दौरान उन्होंने नेतृत्व पर सवाल करते पूछा की एक कार्यकर्ता क़ो कैसा होना चाहिए। वह कैसा आचरण करें कार्यकर्त्ता क्रिकेटर बने, डांसर बने की अच्छा लेनदेन करने वाला बने, व्यापारी बने नेतृत्व अपने कार्यकर्त्ता क़ो कैसा देखना चाहती है यह भी तो मैं खुलकर पूछ रहा हूं।

यह भी पढ़ें- Auraiya: गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टकराई; भीषण सड़क हादसे में 25 लोग घायल

 

संबंधित समाचार