प्रयागराज: निजी न्यूज चैनल के डिबेट शो में जमकर हुई मारपीट, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित पत्थर गिरजाघर के समीप शुक्रवार को एक निजी न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की। मौके पर मौजूद रही पुलिस ने किसी तरह से मामले को शान्त कराया। फिलहाल मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।


 
बता दें कि एक निजी न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम को सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर पर आयोजित किया गया था। जहां सभी पार्टियों के साथ कुछ अधिवक्ता और समाजसेवियों के साथ आम जनता भी उस कार्यक्रम में पहुंची थी। जहां डिबेट शुरू होते ही कुछ लोग आपस में भिड़ गये। 

बात बढ़ी और मारपीट शुरु हो गयी। जिसके बाद कई गुट मारपीट करने लगे। एक दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर मौजूद रही पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को शान्त कराया और डिबेट को खत्म करा दिया।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार- भाजपा ने देश के भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और माफियाओं को अपने गोदाम में रख लिया

संबंधित समाचार