बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल

बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल

फोटो- बरेली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ता यात्री।

बरेली, अमृत विचार: शंभू बार्डर पर किसानों के आंदोलन की वजह बरेली जंक्शन पर रोजाना ट्रेनें देरी से पहुंच रही हैं। इसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। नौ दिन में 716 यात्रियों ने करीब 3.5 लाख रुपये के टिकट कैंसिल कराए हैं।

वाणिज्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल को 78 यात्रियों ने 33630 रुपये, 18 को 60 यात्रियों ने 17765 रुपये, 19 को 98 यात्रियों ने 53177 रुपये, 20 को 58 यात्रियों ने 15505 रुपये, 21 को 35 यात्रियों ने 13285 रुपये, 22 को 81 यात्रियों ने 21800 रुपये, 23 को 124 यात्रियों ने 106535 रुपये, 24 को 93 यात्रियों ने 64670 रुपये, 25 को 89 यात्रियों ने 24250 रुपये के टिकट टिकट कैंसिल कराए हैं। यह आंकड़ा सिर्फ जंक्शन के काउंटर पर निरस्त कराए जाने वाले टिकटों का है। इसके अलावा ऑनलाइन बुक टिकट भी निरस्त कराए गए हैं।

ये ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची जंक्शन
बरेली जंक्शन पर शुक्रवार को भी कई ट्रेनें देरी से पहुंची। इस दौरान करीब 15 ट्रेनों का संचालन जंक्शन पर प्रभावित रहा। जंक्शन पर 13006 पंजाब मेल पांच घंटे 38 मिनट, 13152 सियालदह 10 घंटे, 13308 गंगा सतलुज 14 घंटे 27 मिनट, 12203 गरीब रथ 13 घंटे, 14618 जनसेवा नौ घंटे 35 मिनट और 14674 शहीद एक्सप्रेस 7 घंटे 58 मिनट की देरी से पहुंची।

यह भी पढ़ें- बरेली: पांच साल से बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे सुपर सिटी के लोग, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत