लखीमपुर-खीरी: कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, मेला मैदान से महेवागंज तक चला अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बसों को रोड पर खड़ा न करने की दी हिदायत

शहर की निघासन रोड पर अतिक्रमण हटवाती पुलिस

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर रविवार को मेला मैदान से महेवागंज तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जिससे राहगीरों को बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैया हो सके। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह एवं  चौकी इंचार्ज मिश्राना अजीत सिंह और महेवागंज राहुल सिंह सहित टीएसआई सचिन गंगवार ने  पैदल भ्रमण कर रोड के किनारे अवैध रूप से लगे अतिक्रमण को हटवाया। 

सदर कोतवाल ने मेला मैदान व पलिया बस अड्डा यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता की। कहा कि बीच रोड पर बस रोककर सवारियां न भरें। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। निर्धारित बस अड्डे से ही सवारी बैठाकर गन्तव्य स्थान तक जाए। उन्होंने मेला मैदान से सैधरी बाईपास तक बीच रोड पर बस रोककर सवारी बैठाने और उतारने के लिए मना किया।  

इसके अलावा मेला मैदान से सैधरी बाईपास तक रोड के किनारे खड़ी होने वाली बस के मालिकों से अन्य पार्किंग स्थल चयनित करने के लिए कहा। इस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने यातायात व्यवस्था निर्वाध रूप से संचालित होने के लिए दूसरी जगह का चयन करने  का आश्वासन दिया।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: गोवंश हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पूछताछ जारी 

 

संबंधित समाचार