गोंडा: चुनाव ड्यूटी को निकले सहायक समाज कल्याण अधिकारी की मौत
पीठा सीन अधिकारी के पद पर लगी थी ड्यूटी
बेलसर/गोंडा,अमृत विचार। चुनाव ड्यूटी में घर से निकले सहायक समाज कल्याण अधिकारी की मौत हो गई है। गोंडा के पंडरी कृपाल में उनकी तैनाती थी।
हरदोई जनपद के थाना सदर के कुतवापुर निवासी विजय कुमार वर्मा की मृतक आश्रित कोटे में 2014 में नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में विजय कुमार वर्मा की तैनाती गोंडा के पंडरी कृपाल ब्लॉक में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर थी। लेकिन बेलसर ब्लॉक में उन्होंने आवास बना रखा था। वह अपनी पत्नी रिश्ता राय व सात साल की बेटी के साथ रह रहे थे।
पत्नी रिश्ता राय ने बताया कि शनिवार को पति विजय कुमार वर्मा की तबियत खराब हो गई थी। उन्होंने गोंडा के डॉ. जीके सिंह से दवा लिया था। दवा खाने के बाद तबियत ठीक हो गई थी। सुबह करीब नौ बजे बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। विजय कुमार की निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के पद पर चुनाव में ड्यूटी लगी थी। घर से निकलने के कुछ देर बाद किसी ने पति के मोबाइल से फोन किया कि आपके पति की तबियत खराब हो गई है। ये जमीन पर लेटे हुए हैं।

पत्नी ने बताया कि एक निजी वाहन से लाकर सीएचसी पर दिखाया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन गोंडा ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उनके पति विजय कुमार की मौत हो गई। विजय कुमार वर्मा दो भाइयों में सबसे बड़े थे। एक सात साल की बेटी इश्ता है। पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: गोंडा: संदिग्ध हालत में युवती की गयी जान, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जहर खाने से हुई मौत
