गोंडा: संदिग्ध हालत में युवती की गयी जान, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली जहर खाने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस

गोंडा/नवाबगंज,अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौबेपुर के चकरसूल गांव की रहने वाली एक युवती की रविवार को इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका की मां गांव के ही चार लोगों पर उसकी बेटी को लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जहरीला पदार्थ खाने से युवती के मौत की जानकारी मिली है‌‌ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है‌। रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौबेपुर के चकरसूल गांव की रहने वाली नन्ही देवी ने बताया कि उसका गांव के ही केवल यादव के परिवार से जमीन भूमि विवाद चल रहा है‌। शनिवार को जब वह घर से बाहर गयी थी तब केवल यादव ने अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ उसके घर आ धमका। घर पर उसकी बेटी मालती(19) व शिवांगी (7) मौजूद थी। केवल उसके परिवार वालों ने मालती को लाठी डंडे से पीटा।‌ इस पिटाई से मालती को गंभीर चोटें आई।

देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गयी तो वह मालती को ले जाकर एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत‌ बिगड़ने पर डाक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मालती की मौत हो गई।  नन्ही देवी ने केवल व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय का कहना है कि लड़की के जहर खाने से मौत की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बरेली: बिजनौर की निशा ने राजेश से रचाई शादी, इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन अपनाया, जमकर किया डांस

संबंधित समाचार