मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, भाजपा देश का धन लूट रही है और इसे अमीरों को दे रही

मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, भाजपा देश का धन लूट रही है और इसे अमीरों को दे रही

बारपेटा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘मोदी की झूठ की फैक्टरी’ हमेशा नहीं चलेगी। 

असम में बारपेटा जिले के कायकुची में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा देश का धन लूट रही है और इसे अमीरों को दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के एक छोर से दूसरे छोर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व किया, जबकि मोदी ‘भारत तोड़ो’ के लिए काम कर रहे हैं। 

खड़गे ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं क्योंकि वह इससे डरे हुए हैं।’’ मोदी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चुनावी रैली में बृहस्पतिवार को कहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग की छाप है। 

ये भी पढ़ें- रांची: कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा झटका, अंतरिम जमानत देने से किया इनकार