Lucknow voting: नवदीप रिणवा ने डाला Vote, मतदान की तैयारियों को लेकर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट लखनऊ समेत 14 सीटों पर जारी है।  उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में सीएसआई टावर स्थित मतदान केंद्र में अपना मतदान किया। मतदान के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने यूपी की 14 सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव में आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने सभी लोकसभा सीटों पर तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी। 

निर्वाचन आयोग के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08 प्रतिशत, बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22 प्रतिशत, झांसी में 52.53 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशांबी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 42.53 प्रतिशत वोट पड़े। 

24 - 2024-05-20T164320.401

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सुबह यहां लखनऊ में मतदान किया और लोगों से मतदान की अपील की। मायावती ने कहा, ‘‘मैंने मतदान कर दिया है और मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे मतदान जरूर करें।’’ केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार साध्‍वी निरंजन ज्‍योति ने अपने क्षेत्र में मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जो राम को लाए हैं, हम उन्हें लाएंगे।’’ रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने यहां विपुल खंड के एक विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट दिया और लोगों से मतदान की अपील की। 

ये भी पढ़ें -UP voting: उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान, भीषण गर्मी के बीच बाहर निकल रहे मतदाता

संबंधित समाचार