लखीमपुर खीरी: कैंटीन के फ्रिजर में चिपके मिले चाचा-भतीजे के शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के कस्बा सुंदरवल में शराब भट्ठी के पड़ोस कैंटीन के शटर और फ्रीजर में उतरे करंट से रविवार की रात बेहजम निवासी चाचा-भतीजे की मौत हो गई। सुबह दोनों के शव फ्रीजर से चिपके फर्स पर पड़े देखे गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरी दुकान में करंट दौड़ रहा था। दोनों शव फर्श पर पड़े थे। पुलिस ने बिजली कटवाई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना नीमगांव के कस्बा बेहजम निवासी दीपक (30), उसका चचेरा भाई विमल और साढ़ू रोहित साझे में थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के सुंदरवल चौराहा पर शराब भट्ठी के  पड़ोस में कैंटीन चलाते थे। जिस पर अंडा, नमकीन, बिस्किट, ठंडे पानी के पाउच, बोतल के साथ ही अन्य खानी-पीने वाली सामग्री की बिक्री करते थे। यह कैंटीन प्रतिदिन काफी देर रात तक खुली रहती थी। बताते हैं कि रविवार को दिन में उसका भतीजा धीरज कैंटीन पर आ गया था। इस वजह से विमल देर शाम घर चला गया। 

सुबह घूमने के लिए निकले तो देखा कि कैंटीन का आधा शटर खुला हुआ था। ग्रामीणों ने जब झांककर देखा तो अंदर दीपक व उसके भतीजे धीरज (19) के शव फ्रीजर से चिपके और फर्श पर पड़े हुए थे। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान, सुंदरवल चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच गए। 

पुलिस ने जब कैंटीन में घुसने की कोशिश की तो शटर में करंट उतरा हुआ मिला। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बिजली विभाग के लाइन मौन को बुलाकर बिजली की लाइन कटवाई। तब पुलिस अंदर दाखिल हुई और दोनों शवों को बाहर निकाला। 


मृतक आपस में चाचा-भतीजे थे और कैंटीन चलाते थे। दोनों की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। कैंटीन में शटर और फ्रीजर में करंट उतरा हुआ था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घटना की जांच कराई जा रही है-आलोक धीमान प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, मेला मैदान से महेवागंज तक चला अभियान

संबंधित समाचार