लखीमपुर खीरी: बेटे ने शराब के लिए कर दी पिता की हत्या...चाकू से काटी जुबान, आंख भी फोड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मझगई क्षेत्र के एक गांव में शराब के लिए रुपए न देने पर बेटे ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मुंह में चाकू डालकर जुबान काट ली और बाईं आंख फोड़ दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला मझगई क्षेत्र के गांव बल्लीपुर निवासी सतनू का इकलौता पुत्र गुड्डू शराब का आदी है। आए दिन शराब के लिए रुपए मांगने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद होता था। सोमवार की देर शाम वह अपने पिता से शराब के लिए रुपए मांग रहा था। सतनू ने रुपए देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। नाराज गुड्डू ने लोहे की रॉड से पिता पर कई ताबड़तोड़ प्रहार किए। 

मुंह में चाकू डालकर उसकी जुबान काट दी और बाईं आंख फोड़ दी। इससे सतनू जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गन्ने की पताई जलाने के दौरान लपटों से घिरे किसान की जिंदा जलकर मौत

संबंधित समाचार