श्रावस्ती: अपराधियों के खिलाफ श्रावस्ती पुलिस की कार्रवाई! कहीं अवैध कच्ची शराब तो कहीं चालान कर लगाया समन शुल्क

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर श्रावस्ती जिले की पुलिस अपराधियों के प्रति काफी कड़े रुख अपना रही है। कहीं अवैध कच्ची शराब तो कहीं वाहन चेकिंग के नाम पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर जिले की सोनवा थाना की पुलिस में गुरु प्रसाद पुत्र बंसीलाल निवासी सोनवा तथा प्रदीप पुत्र गोमती निवासी दुर्गापुर सोनवा को 28 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर साथ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जेल रवाना किया गया।

वही सिरसिया पुलिस ने नासिर पुत्र नजीर निवासी विशंभरपुर रामेश्वर वर्मा पुत्र शालिग्राम वर्मा निवासी पंडित पुरवा तथा सहज राम पुत्र रामबरन निवासी धर्मांतापुर को 48 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही सोनवा पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया । वहीं विभिन्न स्थानों की पुलिस ने सात व्यक्तियों के विरुद्ध पाबंदी लगाई 109 वाहनों का मोटर अधिनियम के अंतर्गत चालान करके 150000 रुपए समन किया गया। 

यह भी पढ़े :  Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी प्रियंका गांधी! अब इस पर करेंगी फोकस

संबंधित समाचार