एमएलसी बृजेश सिंह ने पत्नी के साथ विन्ध्यवासिनी दरबार में टेका माथा
विन्ध्याचल/ मीरजापुर, अमृत विचार। पूर्वांचल के चर्चित चेहरे एमएलसी बृजेश सिंह ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह के साथ मां विंध्यवासिनी के चरणों में माथा टेका। गुरुवार की शाम छह बजे के करीब बृजेश सिंह ने अपनी अर्धांगिनी के साथ विधिवत मां विंध्यवासिनी का चरण पूजन किया।
अपने लाव लश्कर के साथ ब्रजेश सिंह अपने तीर्थपुरोहित हनुमानदत्त पाठक के निज निवास पर पहुंचे जहां से पूजन सामग्री इत्यादि लेकर मां के चरणों में श्रद्धा की चुनरी भेंट की है। दर्शन-पूजन के समय राजन पाठक भी मौजूद रहे। उनके आने की भनक लगते ही मंदिर के आस पास मौजूद लोगों में कौतूहल व्याप्त हो गया था। काफी लोग उन्हें देखने के लिए एकत्र भी हो गए थे।
ये भी पढ़ें -कैसरगंज से प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण भूषण सिंह पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन
