Fatehpur: शादीशुदा प्रेमिका को दिल्ली ले जाने पर अड़ा प्रेमी...मना करने पर फंदे से लटककर दी जान, परिजन बोले- हत्या की गई
फतेहपुर में प्रेमिका के साथ न चलने पर युवक ने जान दी
फतेहपुर, अमृत विचार। शादीशुदा प्रेमिका को साथ ले जाने पर अड़े प्रेमी ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। वह घर से दिल्ली जाने के लिए शाम को घर से निकला था। घटना से पहले युवती ने ही युवक के पेड़ के नीचे बैठे होने की खबर दी। परिजन मौके पर पहुंचे। जहां युवक फंदे से लटका था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
थरियांव थाना क्षेत्र के कोड़रपुर गांव निवासी रामशरण का पुत्र रवि पासवान दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। उसका एक गांव की युवती से प्रेम प्रसंग था। करीब 15 दिन पहले युवती की शादी हो चुकी है। कुछ दिन पहले रवि गांव आया था। वह घर से दिल्ली जाने को घर से निकला था।
दिल्ली जाने से पहले युवक प्रेमिका के गांव पहुंचा और उसकी सहेली को बुलाकर प्रेमिका को ले जाने में मदद मांगी। उसके समझाने के बाद भी वह नहीं माना। इस दौरान उसने प्रेमिका से भी कई मिनट तक बातचीत की।
प्रेमिका ने साथ जाने से इन्कार कर दिया। आहत युवक ने प्रेमिका के गांव किनारे पेड़ पर गमछे के फंदे से लटक गया। प्रेमिका की सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे उसके जिंदा होने की आंशका पर नर्सिंगहोम ले गए। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में मोदी की गारंटी दिलाएगी जीत या चक्रव्यूह में फंस जाएंगी साध्वी...
