बरेली: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, पत्नी को मायके छोड़कर आ रहा था घर
बरेली,अमृत विचार। पत्नी को मायके छोड़कर अपने घर जा रहे युवक को तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज युवक की पहचान भमोरा निवास खेमपाल के रूप में हुई है। अभी 2 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना भमोरा के चाडपुर नवदिया निवासी 30 वर्षीय खेमपाल पुत्र राम मूर्ति गुरुवार को अपनी पत्नी कविता को बाइक से उसके मायके लोहारी गांव छोड़कर आ रहा था। इस दौरान भोलापुर के पास उसे तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज उसके शव की शिनाख्त होने पर जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। 2 महीने पहले ही खेमपाल की शादी हुई थी। उसकी पत्नी कविता का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रैक्टर बेचने के नाम पर युवक से ठगी, अपने आप को बताया प्रधानमंत्री का करीबी...मुकदमा दर्ज
