बरेली: ट्रैक्टर बेचने के नाम पर युवक से ठगी, अपने आप को बताया प्रधानमंत्री का करीबी...मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। ट्रैक्टर बेचने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। जब युवक ने आरोपी से अपने रुपए वापस मांगे तो उसने अपने आप को प्रधानमंत्री का करीबी बताया और उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पीड़ित की तरफ से आरोपी युवक के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार थाना कैंट के क्यारा निवासी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति से बात हुई थी। जिस पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह सीआईएस एप में सहायक उप निरीक्षक के पर कार्यरत है तथा उनका एक ट्रैक्टर स्वराज -744 विक्री के लिए उपलब्ध है। जिसका सौदा एक लाख रूपए में तय हुई। 

ट्रैक्टर मालिक शिवचरण ने बताया कि जब तुम्हे ट्रैक्टर मिले, उस समय धाराशि अदा कर देना। शिवचरण ने आगे की बात करने के लिए अपने उच्च अधिकारी से बात करने के लिए कहा तथा उनका फोन नम्बर दिया। जिस पर उसने उस नम्बर से बात की तो उसने अपना नाम संजय शर्मा बताया। उसने सुमित कुमार सिंह से कहा कि उसे उसके खाते में 16000 हजार रुपए डालने होंगे। उसके बाद ट्रैक्टर की डिलीवरी होगी। सुमित ने संजय शर्मा के खाते में 16000 हजार रूपए डाल दिए। उसके बाद फिर से संजय शर्मा के खाते में 16000 हजार रूपए डाल दिए। 

इस तरह से पीड़ित ने 48 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए। संजय ने अब सुमित से बात करना बंद कर दिए। संजय शर्मा से उसकी एक बार फिर बात हुई तो उसने ने उसके खाते में दो बार में 9200 डाल दिए। बकाया रुपए मांगने पर संजय शर्मा ने उसे धमकी दी कि वह प्रधानमंत्री का करीबी है उसने उसके पास प्रधानमंत्री के साथ खींची फोटो भी भेजें। अब संजय शर्मा उसे धमकी दे रहा है। इस मामले में आज पीड़ित ने थाना कैंट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पहिया निकलने से ट्रैक्टर डिवाइडर पर चढ़ा, ट्रक ने मारी टक्कर...तीन घायल

संबंधित समाचार