लोकसभा चुनाव 2024 : कैसरगंज सीट के लिए भाजपा से करन भूषण व सपा से भगतराम मिश्र ने किया नामांकन
गोंडा, अमृत विचार। पांचवें चरण के नामांकन के अंतिम दिन कैसरगंज से भाजपा व सपा के दावेदारों ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। दोनों दावेदारों ने रिटर्निंग आफिसर CDO M अरुन्मौली के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

कैसरगंज से भाजपा के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पार्टी ने टिकट काट कर उनके पुत्र करन भूषण शरण सिंह को मैदान में उतारा है। नामांकन के पूर्व रघुकुल विद्यापीठ परिसर में नामांकन सभा हुई।
इसके बाद करनभूषण शरण सिंह अपने भाई सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, सुमित भूषण सिंह व सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट पहुंचे। करन भूषण शरण सिंह ने चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसके पहले समाजवादी पार्टी से भगतराम मिश्र ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा निर्दल उम्मीदवार के रूप में चंद्र प्रकाश सिंह, विनीत कुमार सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं कैसरगंज से ही एक दिन पहले ही बसपा से नरेंद्र पांडेय नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़े : एंबुलेंस से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत! शादी समारोह से वापस लौटते समय हुआ हादसा
