Etawah: रामगोपाल यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले- सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री जी कुछ भी बोल रहे हैं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

डिंपल यादव तीन लाख वोटों से जीतेगी- रामगोपाल यादव

इटावा, अमृत विचार। सैफई के अभिनव विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मतदान करने के बाद पत्रकारों से कहा डिंपल यादव तीन लाख वोटों से जीतेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई देश को और संविधान को बचाने के लिए है, सत्ता के नशे में हमारे मुख्यमंत्री जी कुछ भी बोल रहे है, जब हार नजदीक दिखती है तो कुछ भी बोलने लगते हैं,

पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपनी पत्नी के साथ आकर मतदान किया, गया अक्षय यादव इस समय फिरोजाबाद से प्रत्याशी हैं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे हैं, उन्होंने कहा है कि जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने वाली है निष्पक्ष मतदान होगा, साथ ही इमानदारी से मतदान कराया जाए,अस्सी हराओ भाजपा हटाओ।

ये भी पढ़ें- Etawah: सपा प्रत्याशी डिंपल यादव व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में किया मतदान...11 बजे तक 11.66 फीसदी हुआ मतदान

संबंधित समाचार