बरेली: नोटा दबाने की अपील का नहीं दिखा असर, वोट डालने नहीं गए मौलाना तौकीर रजा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मुस्लिम मतदाताओं से नोटा का बटन दबाने की अपील की थी, लेकिन मंगलवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में इसका ज्यादा असर नहीं दिखा। वहीं आईएमसी प्रमुख मतदान करने ही नहीं गए। 

आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना की तबीयत पूरे दिन ठीक नहीं रही जिसकी वजह से वह मतदान करने नहीं जा सके। इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी नोटा का बटन दबाने की अपील की थी। शहाबुद्दीन ने अपनी बेगम नाहिद अख्तर और बेटी प्रो. जेबा फातिमा के साथ सुबह आरडी पंथ स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: कंट्रोल रूम...दर्जनभर से अधिक ईवीएम खराब होने की आईं शिकायतें

संबंधित समाचार