संभल : मिट्टी की ढांग में दबकर किशोरी की मौत, महिला समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला में मिट्टी की ढांग गिरने से दबकर किशोरी की मौत हो गई जबकि महिला और दो युवती घायल हो गईं।

गांव हरथला निवासी राखी पुत्री दिनेश, रोशनी पुत्री झंडू, शहनाज पत्नी जाकिर, रश्मि (16 वर्ष) पुत्री चरन सिंह शुक्रवार को सुबह करीब 9:30 बजे घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने को गांव के ही पास तालाब के किनारे गुजर रही सूखी नहर पर पहुंची। मिट्टी खोदने के दौरान अचानक भरभरा कर ढांग गिर गई। जिसमें महिला, किशोरी और दोनों युवतियां दब गईं।

मौके पर मौजूद बच्चों ने इसकी सूचना तालाब से गीली मिट्टी निकाल रहे लोगों को दी। लोगों ने मौके पर पहुंचकर राखी, रोशनी और शहनाज को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया जबकि रश्मि को जेसीबी से खुदाई कर बाहर निकाला गया। घायल राखी, रोशनी और शहनाज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि रश्मि को परिजन मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने रश्मि को मृत घोषित कर दिया। रश्मि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें : संभल : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार