बाराबंकी: फैक्ट्री के कंप्रेशर टैंक में जबरदस्त धमाका, आवाज से सहम गये लोग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दरियाबाद/बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार की दोपहर दरियाबाद कस्बा स्थित पनीर बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा दरियाबाद कस्बा सहम गया। दरियाबाद कस्बा के मोहल्ला चौधरियान स्थित एक पनीर खोया बनाने की फैक्ट्री में लगे कंप्रेशर टैंक के फटने से भगदड़ मच गई। वहीं कस्बा वासियों की मानें तो कंप्रेशर टैंक के फटने की आवाज इतनी तेज थी की दरियाबाद कस्बा सहम गया।

आस पास संचालित दुकानों और घरों के लोग घर से बाहर निकल सड़क पर आ गए। सैकड़ों लोगो की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। काम कर रहे मजदूर पहले ही फैक्ट्री के बाहर निकाल चुके थे। वहीं कंप्रेशर टैंक के फटने से टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया है।

आपको बता दें कि यहां पर बड़े पैमाने पर खोया पनीर आदि बनाने का काम किया जाता है। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष दरियाबाद शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी की जा रही है

ये भी पढ़े :  बहराइच: निर्माण के लिए ईंट मंगवाया तो युवक ने तलवार लेकर दौड़ाया, देखें वीडियो 

संबंधित समाचार