रामपुर : टीवी-फ्रिज के शोरूम में लगी आग, 15 लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल 

रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बरेली गेट स्थित मैगजीन में टीवी-फ्रिज के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से 15 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया।

शहजादनगर गांव जुठिया निवासी साजिद अली की बरेली गेट स्थित मोहल्ला मैगजीन में एसएस ट्रेडर्स के नाम से  शो रूम में है। शो रूम पर टीवी-फ्रिज के अलावा शादी में उपहार स्वरूप दिए जाने का सामान मिलता है। रोजाना की तरह साजिद अली शुक्रवार की रात को शोरूम बंद करके घर चले गए थे।

शनिवार की सुबह 8:30 बजे आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने शोरूम स्वामी को दी। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक फ्रिज, एलईडी और गद्दे जलकर राख हो गए थे। सूचना मिलने पर दमकल के वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया। शोरूम स्वामी साजिद अली ने बताया कि आग लगने से 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : हल्की वर्षा होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत, फसलों को भी लाभ पहुंचाएगा मौसम का बदलाव

संबंधित समाचार