बदायूं: गोकशी करके मांस बेचने के दो आरोपियों पर लगी गैंगस्टर
DEMO IMAGE
बदायूं, अमृत विचार: हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक गोकशी करके मांस बेचते थे। उनके खिलाफ कई रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। प्रभारी निरीक्षक ने जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव गढ़िया पैगम्बरपुर निवासी कल्लू उर्फ बकाल खां उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ बकलुआ उर्फ आजम खां पुत्र लंकुश और बडडे पुत्र मंगे शातिर किस्म के हैं। उन्होंने अपना संगठित गिरोह बनाया और गोकशी के गोमांस बेचते थे। इसके अलावा समाज के विरोधी अन्य कई आपराधिक काम करते हैं। जिससे क्षेत्र में उनका आतंक है। कोई उनके खिलाफ खड़ होने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
हजरतपुर के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने उनका गैंगचार्ज तैयार किया। अनुमोदन के लिए फाइल जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। अनुमोदन के बाद प्रभारी निरीक्षक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: हल्की बूंदाबांदी से फसलों को मिली संजीवनी, किसानों के खिले चेहरे
