व्यवसायिक शिक्षा : फोटोग्राफी ट्रेड में चलन से बाहर हो चुके कैमरों से पढ़ाई
बरेली, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज में व्यवसायिक शिक्षा के तहत रंगीन फोटोग्राफी ट्रेड में ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी पर आधारित कैमरे से पढ़ाई कराई जा रही है। ऐसे कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका दौर निकल चुका है।
यहां इंटर में रंगीन फोटोग्राफी ट्रेड में कुल 15 विद्यार्थी हैं। फोटोग्राफी शिक्षक सुधीर ने बताया कि छात्रों को टीएलआर और साधारण कैमरे से ही प्रयोगात्मक पढ़ाई कराई जा रही है। हालांकि, यह कैमरे चलन से बाहर हो चुके हैं। टीएलआर कैमरे की फिल्म भी शहर के बाजार में नहीं मिलती है। वहीं, सिनेमेटोग्राफी भी पाठ्यक्रम में शामिल है, लेकिन छात्रों को सिखाने के लिए कोई उपकरण नहीं है।
छह साल से नहीं हुआ प्रवेश
शहर के विष्णु इंटर कॉलेज में वर्ष 2018 के बाद से ही फोटोग्राफी ट्रेड में किसी छात्र का प्रवेश नहीं हुआ है। नियमानुसार दस से अधिक छात्र होने पर ही इस ट्रेड में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस वजह से इस ट्रेड में प्रवेश बंद हो गया। फोटोग्राफी के लिए बनाई गई लैब को कमरे में परिवर्तित कर दिया गया। फोटोग्राफी से जुड़े उपकरण कबाड़े में डाल दिए गए। प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने बताया कि फोटोग्राफी में रूचि नहीं होने के कारण छात्रों ने इस ट्रेड में प्रवेश नहीं लिया।
व्यवसायिक शिक्षा के सुधार के लिए शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। नए सत्र में ऐसी ट्रेडों में प्रवेश पर ध्यान दिया जाएगा-देवकी सिंह, डीआईओएस।
ये भी पढ़ें- बरेली: आंधी-पानी से मकान का छज्जा गिरने से महिला की मौत, चार अन्य लोग घायल
