बरेली कॉलेज में 4928 सीटों पर जल्द शुरू होंगे प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रवेश समिति की बैठक में दलालों पर रोक के भी निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में सत्र 2024-25 में स्नातक में 4928 सीटों पर प्रवेश के लिए जल्द पोर्टल खोला जाएगा। कॉलेज के सेमिनार कक्ष में शनिवार को प्राचार्य प्रो. ओपी राय की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस बार छात्र सिर्फ दो मेजर विषय ले सकेंगे जबकि पिछली बार तीन विषयों का चयन करते थे। इस बदलाव को भी पोर्टल किया जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग के बाद पोर्टल खोला जाएगा।

बैठक में सामने आया कि कला संकाय के वोकेशनल विषयों में कैंपिंग की जाएगी। इस दौरान छात्रों को बताया जाएगा कि कॉलेज में कौन से विषय उपलब्ध हैं और उन्हें इन्हीं विषयों का चयन करना होगा। इसके अलावा जिन विषयों में नियत संख्या से कम आवेदन आएंगे तो उनमें सीधे प्रवेश पर भी विचार किया जाएगा। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि छात्रों से कहा जाएगा कि वह किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें।

प्रवेश में आने वाली समस्याओं के समाधान के महाविद्यालय की प्रवेश समिति से संपर्क कर सकते हैं। पोर्टल खुलने के बाद सभी सदस्य सेमिनार कक्ष में उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रो. मनमीत कौर, प्रो. अजय सिंह, प्रो. रेनू चौधरी, प्रो. शिखा, डॉ. हनुमान वर्मा, डॉ. जसपाल सिंह, डाॅ. बृजवास कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

बरेली कॉलेज में स्नातक की सीटें
बीए-1840, बीकॉम-1040, बीएससी जीव विज्ञान-720, बीएससी गणित-880, सभी की ईडब्ल्यूएस-448

ये भी पढ़ें- Bareilly news: जांच शुरू हुई तो अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थाना प्रभारी

संबंधित समाचार