लखनऊ ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की लखनऊ में नई पहल, वोटरों को मतदान स्थल पहुंचाने के लिए चलेंगे 4000 आटो

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण यानी 20 मई को लखनऊ में मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार वोटरों को 457 मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए 4000 श्री व्हीलर ऑटो रिक्शा चलेंगे। डीएम ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह ऑटो रिक्शा लखनऊ ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा के नेतत्व में संचालित होंगे। मोर्चा की ओर से हर मतदान स्थल के लिए तीन से पांच ऑटो रिक्शा के रूट तय किए जाएंगे, ताकि हर बूथ पर वोटरों की संख्या बढ़ाकर रिकॉर्ड मतदान कराने की तैयारी है।
 
चारबाग में रविवार को 20 मई को मतदान के लिए टैम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा की ओर से मतदाता जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली निकाली। इसे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, गुंजिता अग्रवाल, एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से रवाना किया। इस बार लखनऊ में 70 फीसदी तक मतदान की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने स 200 मतदाता जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को रवाना करते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा के लिए किराया चुकाना होगा।
 
सुरक्षा कर्मियों को बताया जाएगा कि ऑटो रिक्शा से वोट देने आने वाले वोटरों को रोकें नहीं। निजी वाहन भी मतदान स्थल तक जा सकेंगे। कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष पंकज दीक्षित, महामंत्री राजेश राज, उपाध्यक्ष किशोर वर्मा, जिया रॉय, पीयूष वर्मा, सोनू रावत, नौशाद अली, राघवेंद्र सिंह, जगदीश तलरेजा, आशुतोष जायसवाल, नरेश ग्रोवर, राजपाल सिंह, सोनू सरदार, मारिफ अली खान, अजय प्रताप सिंह मुन्ना, हयात अली खान, संतोष जायसवाल, सतनाम सिंह, आरिफ खान मौजूद थे।

संबंधित समाचार