UP Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण का मतदान संपन्न, शाहजहांपुर में 53.34 तो खीरी में 63.07 प्रतिशत हुई वोटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

खीरी/शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। शाहजहांपुर, खीरी और धौरहरा लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हुई। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ।। बता दें तीनों सीटों पर 33 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग है। उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं लोकसभा चुनाव में खीरी से 11 और धौरहरा लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  

Live Update-

मतदान संपन्न, छह बजे तक की वोटिंग
शाहजहांपुर जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत 53.34 रहा और खीरी में 63.07 प्रतिशत तो धौरहरा में 63.19 प्रतिशत मतदान हुआ।

धौरहरा में पांच बजे तक 62.72 प्रतिशत वोटिंग 
विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
धौरहरा- 61.65
कस्ता- 64.20
मोहम्मदी- 64.04
महोली- 60.20
हरगांव- 63.98

खीरी सीट पर पांच बजे तक 62.75 प्रतिशत वोटिंग
विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
पलिया- 61.05
निघासन- 66.40
गोला गोकर्णनाथ- 59.73
श्रीनगर- 68.13
लखीमपुर - 59.88

शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक की वोटिंग
दोपहर के बाद मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर जमकर वोटिंग की। शाम पांच बजे तक 51.32% प्रतिशत वोटिंग हुई। 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 50.52
जलालाबाद- 50.98
तिलहर- 52.37
पुवायां- 54.33
शाहजहांपुर- 44.87
ददरौल- 56.73

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में डाला वोट
यूपी की योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं वोट डालने के बाद मंत्री सुरेश खन्ना ने  कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट इंडिया गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं।"

WhatsApp Image 2024-05-13 at 8.27.46 AM

शाहजहांपुर में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और डीएम उमेश प्रताप सिंह ने भी अपना वोट डाला है।

WhatsApp Image 2024-05-13 at 8.29.47 AM

वोट555

सुबह 9 बजे तक शाहजहांपुर का मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में सुबह 9 बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

लखीमपुर-खीरी: कंधरापुर और ईसानगर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव कंधरापुर में पुल और थाना ईसानगर के गांव मुड़िया में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इससे अफसरों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस के साथ कई अफसर गांवों में पहुंचे और मतदाताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

कोतवाली मोहम्मदी के गांव कंधरापुर के ग्रामीण काफी समय से पुल की मांग कर रहे थे, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पुल न होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मतदान न करने का निर्णय लिया। पुल नही तो पोल नहीं का नारा लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। 

एसडीएम समेत कई पुलिस अफसर गांव पहुंचे और उनकी मतदाताओं को मनाने की कोशिश जारी है, लेकिन मतदाता अपनी  जिद पर अड़े हुए हैं। उधर थाना ईसानगर के गांव मुड़िया के मतदाताओं के विभिन्न समस्याओं को लेकर मतदान न करने का ऐलान किया है, जिसका मतदाताओं ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।

 

बहि

लखीमपुर खीरी: मतदान के लिए बूथों पर उमड़ी भीड़, उत्साहित दिखे मतदाता
जिले में लोकसभा की खीरी और धौरहरा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से तमाम बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। लोग मतदान शुरू होने का इंतजार करने लगे। बूथों पर लगे मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। 

सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए घरों से निकल पड़े। सुबह साढ़े छह बजे तक कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। वोट डालने और नई सरकार चुनने के लिए मतदाता काफी उत्साहित दिखा। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तो उनके चेहरे पर रौनक छा गई। 

शहर के जीआईसी, नगर पालिका परिषद कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय मिश्राना समेत जिले भर में मतदान शांति पूर्वक शुरू हो गया। नगर पालिका बूथ संख्या 83 ईवीएम मशीन में टेक्निकल प्रॉब्लम आई। इसके बाद उसे ठीक करा दिया गया।

WhatsApp Image 2024-05-13 at 9.33.16 AM

लखीमपुर-खीरी सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
लोकसभा खीरी-12.21%
लोकसभा धौरहरा - 13.95%

खीरी में सुबह बारिश ने रोका मतदान, कई जगह ईवीएम ने दिया धोखा
चौथे चरण में जिले की खीरी और धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लग गईं। सुबह ही आसमान में छाए बादलों और फिर हुई तेज बारिश से कई जगह पर मतदान में खलल पड़ा। वहीं कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू होने में देरी हुई। 

खीरी लोकसभा में सुबह 9:00 बजे तक 12.21 प्रतिशत और लोकसभा धौरहरा में 13.95 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार की सुबह 7:00 से जिले के 1638 मतदान केंद्रों पर बने 2890 बूथ पर मतदान शुरू हुआ। कुछ देर में ही अधिकांश स्थानों पर हुई मूसलाधार बारिश से कुछ देर के लिए मतदान में व्यवधान पड़ा, लेकिन बाद में बारिश थम गई और धूप निकलने पर फिर से वोटर घरों से निकल पड़े।

WhatsApp Image 2024-05-13 at 9.39.04 AM

लखीमपुर खीरी: प्रत्याशियों और विधायकों ने डाले वोट
लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशियों, विधायकों समेत कई जनप्रतिनिधियों ने सुबह मतदान किया। धौरहरा सीट से भाजपा प्रत्याशी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने अपने पैतृक गांव मकसूदपुर में  मतदान किया।

सुबबु

सपा के लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने भी मतदान किया। पूर्व मंत्री, कांग्रेस स्टार प्रचारक जफर अली नकवी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे।

विकहह

धौरहरा के पूर्व  विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने परिवार के साथ बेल्तुआ में मतदान किया। पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला ने परिवार के साथ राजा लोने सिंह इंटर कालेज के बूथ संख्या 138 पर वोट डाले।

शाहजहांपुर: सड़क और छुट्टा पशुओं को लेकर पांच गांव में मतदान बहिष्कार
सुविधाओं का अभाव और छुट्टा पशुओं की समस्या को लेकर बंडा क्षेत्र के चार गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल पा रही हैं ऐसे में वह मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं। इसी तरह तिलहर क्षेत्र के गांव ढकिया शोभा में भी ग्रामीणों सड़क बनवाने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार किया। 

 बंडा क्षेत्र के गांव दिऊहना के ग्रामीणों ने कहा कि वह आदिवासी की तरह जीवन जी रहे हैं। न ठीक से रोड है और न ही अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में वह मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं। इसी तरह दूसरे गांव अख्तियारपुर धौकल के किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि और बारिश में उनकी फसल बर्बाद हो गई। वह लगातार फसल नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। जिसके चलते वह मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। 

सवा

इसी तरह कंधरपुर गांव में ग्रामीणों ने कहा कि यहां छुट्टा पशुओं की समस्या बहुत बढ़ गई है और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बार-बार मांग करने के बाद भी समस्या से छुटकारा नहीं मिला है। ऐसे में वह मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं।

ततिि

इसी तरह राईटांडा गांव के लोगों ने मोबाइल टावर न होने को लेकर चुनाव बहिष्कार किया। हालांकि आधे घंटे बाद राईटांडा में मतदान दोबारा शुरू कर दिया गया। सिर्फ आधे घंटे यहां बहिष्कार रहा। इसी तरह 9:15 बजे बख्तियारपुर धौकल में भी मतदान शुरू कर दिया गया। जबकि दिऊहना गांव में मतदान 9:30 बजे तक शुरू नहीं हो सका।

उधर, तिलहर क्षेत्र के गांव ढकिया शोभा में भी ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव तक पक्का मार्ग बनाने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने तक मतदान बहिष्कार जारी रखने की बात कही। सुबह 9:30 बजे तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। सिर्फ क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रहा।

कटरा विधानसभा के दो गांव में भी मतदान बहिष्कार
सड़क, बिजली, गौशाला, श्मशान और स्कूल की खराब दशा व गोवंश की समस्या को लेकर कटरा विधानसभा क्षेत्र के दो गांव में मतदान का बहिष्कार किया गया। बिहारीपुर और महोटा गांव के ग्रामीणों ने सुबह 10:00 बजे तक वोट नहीं डाले। ग्रामीण मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं। 

WhatsApp Image 2024-05-13 at 10.22.40 AM

उन्होंने ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें छुट्टा पशुओं की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। आजादी के 75 साल बाद भी गांव में सड़क, बिजली, गौशाला की स्थिति दैयनीय है। न कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन ने सुध ली है।

दगा दे गईं ईवीएम, ठप रहा मतदान
मतदान के शुरुआती दौर में ही निगोही और रोजा में ईवीएम दगा दे गईं। जबकि इन्हें मतदेय स्थल भेजने से पहले कई बार चेक किया गया था। इसके बाद भी अचानक खराबी आ गई। निगोही के संडा खास गांव में ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान एक घंटा 30 मिनट बंद रहा। 

दगा

8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक बूथ संख्या 131 और 132 पर मतदान नहीं किया जा सका। ऐसे में मतदाता लाइन में खड़े रहे। इसी तरह रोजा क्षेत्र के कटिया कम्मू बूथ संख्या 386 पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। सुबह लगभग 8:00 मतदान शुरू किया जा सका।

शाहजहांपुर में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में 11 बजे तक 25.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 25.76%
जलालाबाद- 25.40%
तिलहर- 18.27%
पुवायां- 25.33%
शाहजहांपुर- 22.02%
ददरौल- 26.12%

लखीमपुर-खीरी सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
लोकसभा खीरी में 11 बजे तक 29.18 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोला गोकर्णनाथ- 28.39
लखीमपुर - 26.15
निघासन- 32.13
पलिया- 28.39
श्रीनगर- 31.74

धौरहरा 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
धौरहरा में सुबह 11 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
धौरहरा- 29.3
हरगांव- 30.71
कस्ता- 29.85
महोली- 28.8
मोहम्मदी- 30.51

खीरी और धौरहरा में दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
तपिश चढ़ने के साथ ही धौरहरा और खीरी लोकसभा मतदान प्रतिशत भी तेजी से बढ़ने लगा है। दोपहर एक बजे तक धौरहरा लोकसभा में 43.09 प्रतिशत व खीरी लोकसभा में 43.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया था। इसके बाद कहीं धूप तो कहीं छांव के बीच मतदाताओं का उत्साह बढ़ गया। सुबह के पहले दो घंटे में खीरी लोकसभा क्षेत्र में जहां सबसे कम 12.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। 

सेल

वहीं धौरहरा में 13.95 प्रतिशत लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह बारिश होने और बदली तो रहीं धूप छाने से मौसम काफी खुशगवार हो गया। इसी के चलते मत प्रतिशत भी आगे बढ़ता रहा। नतीजतन सुबह 11 बजे खीरी लोकसभा सीट का मत प्रतिशत बढ़कर 29.18 प्रतिशत पहुंच गया, जबकि लोकसभा धौरहरा में मतदान की चाल कम होने के कारण दस प्रतिशत कम रहा। यहां सुबह 11 बजे तक  29.8 प्रतिशत मतदान हुआ। 

दोपहर 1 बजे तक धौरहरा लोकसभा में 43.09 प्रतिशत व खीरी लोकसभा में 43.35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आगे भी इसी तरह लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। तपिश के बीच मतदान केंद्रों पर लाइनें लगी हुई हैं।

शाहजहांपुर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में दोपहर 1 बजे तक 36.38 प्रतिशत मतदान हुआ है।  

शाहजहांपुर दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
शाहजहांपुर में तीन बजे तक 46.26% प्रतिशत मतदान हुआ है। 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 44.71
जलालाबाद- 44.12
तिलहर- 45.24
पुवायां- 46.27
शाहजहांपुर- 38.26
ददरौल- 47.44

 

 

 

 

संबंधित समाचार